बालाघाट। युवक के घर मे घुस कर की मारपीट...

बालाघाट। जिले में एफआईआर वापस नहीं लेने पर मारपीट का मामला सामने आया है जहां घायल युवक व अन्य लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया है जहां पर घायलों का उपचार किया जा रहा है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार झामसिंह पिता भरत जाति राजपूत 34 वर्ष जोकि रजेगांव थाना किरनापुर का निवासी है। घटना में बताया गया है कि जहां झामसिंह के घर में तीन चार लोगों ने मारपीट की, जिसमें झामसिंह सहित उसकी पत्नी ज्योति एवं मां रवि किरण उम्र 60 वर्ष को घायल होने पर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। आपको बता दें कि झामसिंह के परिवार से जमीन को लेकर कोई पुराना विवाद चल रहा था। जिसके चलते लगभग 4 दिन पहले जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की गई थी। जिसकी शिकायत झामसिंह ने स्थानीय थाने में कराई थी। उसी शिकायत को वापस लेने की धमकी उसे लगातार देवीलाल नागपुरे के द्वारा दी जा रही थी। लेकिन झामसिंह ने रिपोर्ट वापस लेने से मना कर दिया। जिस पर देवीलाल नागपुरे अपने अन्य तीन साथियों के साथ झामसिंह के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने लगे तभी बीच-बचाव करने आए झामसिंह की पत्नी एवं मां उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं पुलिस ने घायलों के बयान लेकर मामले को विवेचना में लिया।
आपकी राय