बालाघाट। लामता में चोरों के हौसले बुलंद...

बालाघाट। शासकीय माध्यमिक विद्यालय लामटा में एक सप्ताह के मध्य में तीन बार चोरी हुई, पहली चोरी में चोर द्वारा रात में शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में लगे फेंसिंग तार कि फैंसिंग पारकर किचन सेट का ताला तोड़कर खाना बना कर खाया गया। अज्ञात चोरों द्वारा बाद तेल मसाले की चोरी की गई, दूसरी बार किचन सेट का ताला तोड़कर माध्यन भोजन का 1 कट्टी चावल कि बोरी ले गये, तीसरी बार कि रात में पुन: किचन सेट का ताला तोड़कर चाय नास्ता बनाकर चोरों द्वारा चोरी के मंशा से स्टोर रूम को निशाना बनाते हुए किचन सेट, स्टोर रुम का ताला तोडऩे पर नाकामयाब हुये। स्कूल का ताला को तोडऩे कि प्रयास किया ताला नहीं टूटने से वापस चलें गये, जिसपर इंदिरा स्व सहायता समहू द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय कि प्रधान पाठक श्रीमती कल्पना मिश्रा को सम्पूर्ण जानकारी देते हुए घटना की जानकारी दिए जाने पर प्रधानपठिका कल्पना मिश्रा द्वारा लिखित आवेदन पुलिस थाना लामटा देकर जानकारी दी, जिस पर लामता पुलिस शासकीय माध्यमिक विद्यालय पहुँचकर स्थल निरीक्षण किया। पुलिस के द्वारा गश्त कि जा रही है परन्तु अभी तक अज्ञात चोरों को पकड़ा नहीं जा सका ।
आपकी राय