बालाघाट। साइकिल हुई अनियंत्रित वृद्ध घायल...

बालाघाट। जिले के लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मानीटोला निवासी एक 60 वर्षीय वृद्ध की साइकिल अनियंत्रित होने से नाली में गिर गया। जिससे वृद्ध को गंभीर चोटें आने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया है जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घायल वृद्ध धरमसिंह टेकाम उम्र करीब 60 वर्ष निवासी ग्राम मानीटोला थाना लालबर्रा है जो आज सुबह किसी कार्य के लिए घर से साइकिल में सवार होकर निकला था कि तभी थोड़ी दूर पहुंचा ही था कि साइकिल अनियंत्रित हो गई और वृद्ध साइकिल के साथ नाली में जा गिरा जिससे वृद्ध को सर एवं पैर में गंभीर चोट आने पर परिजनों एवं स्थानीय जनों के द्वारा जिला चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया है। जहां पर घायल वृद्ध का उपचार किया जा रहा है। वहीं मामले में अस्पताल पुलिस चौकी को तहरीर मिलने पर अस्पताल पुलिस चौकी ने परिजनों का बयान दर्ज कर मामले में अग्रिम जांच के लिए संबंधित थाना को डायरी भिजवा दी है।
आपकी राय