बालाघाट। वन विभाग की उडऩदस्ता टीम ने की कार्यवाही...

बालाघाट। मुख्य वन संरक्षक नरेंद्र कुमार सनोडिया के निर्देशानुसार वनमंडलाधिकारी उत्तर (सामान्य) वनमंडल बालाघाट अभिनव पल्लव एवं उपवनमंडलाधिकारी उकवा (सामान्य) वनमण्डल बालाघाट प्रशांत साकरे के आदेशानुसार धर्मेन्द्र बिसेन वनक्षेत्रपाल, प्रभारी उडऩदस्ता वनवृत्त बालाघाट के मार्गदर्शन में शिशुपाल गनवीर वनपाल, नरेंद्र कुमार शेन्डे, विजयभान नागेश्वर, तिलक सिंह, सौरभ यादव, दिलीप पालेवार वनरक्षक एवं सुखलाल मडावी, संजय मरकाम स्थाईकर्मी, शंभू यादव तथा उत्तर उकवा (सामान्य) वन परिक्षेत्र का स्थानीय अमला द्वारा 20 जून को मुखबीर की सूचना पर ग्राम-सोनपुरी (उकवा) में सर्च वारंट के तहत मनोज पिता आत्माराम जाति मरार के घर में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उक्त घर में हल्दू एवम सागौन प्रजाति के कुल 18 नग (लगभग 0.233 घनमीटर) चिरान एवं काष्ठ की जब्ती की गई है । विभागीय कार्यवाही पूर्ण कर उत्तर उकवा (सामान्य) वन परिक्षेत्र को अग्रिम कार्यवाही के लिए सुपुर्द किया गया है।
आपकी राय