बालाघाट। फैक्ट्री में हुई महिला की दर्दनाक मौत...

बालाघाट। जिले के ग्रामीण थाना नवेगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवेगांव स्थित प्लाई फैक्ट्री में काम करते वक्त 40 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई है, जहां पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव बरामद कर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले में जांच शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृत्तिका बुधकला पति राजकुमार गेडाम उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम खोड़सिवनी बताया गया है जो रोजाना की तरह सोमवार को भी नवेगांव स्थित प्लाई फैक्ट्री में काम करने के लिए गई हुई थी, तभी सुबह करीब 9 बजे महिला मशीन में कुछ कार्य कर रही थी अचानक महिला का हाथ मशीन के पट्टे में आ जाने की वजह से महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई इसके बाद तत्काल ही आपत्कालीन मशीन को बंद कर दिया गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
मामले में ग्रामीण थाना नवेगांव पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव बरामद कर पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
आपकी राय