बालाघाट। तहसीलदार के रीडर को किया गया निलंबित...

रिश्वत लेते पकड़ाया
बालाघाट/लालबर्रा। जिले में नहीं रूक रहा रिश्वत लेने का सिलसिला लगातार बड़ रहा रिश्वत का ग्राफ, ऐसा ही मामला लालबर्रा तहसील कार्यालय में सामने आया है जहां तहसीलदार के रीडर को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है, रिश्वत पर जारी कार्यवाही के बावजुद शासकीय कर्मचारी रिश्वत लेने से नहीं चुक रहे है जो एक सवाल बनकर रह गया है। आखिर ऐसा क्या है उनके पास या किसका सरंक्षण उनको मिलता है कि वह काम निकालने के लिए रिश्वत लेते है।
मामले को कलेक्टर ने लिया संज्ञान में
रिश्वत लेने के मामले में कलेक्टर डा. गिरीश कुमार मिश्रा ने लालबर्रा तहसीलदार के रीडर प्रेमेंद्र हरिनखेड़े को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर के दल द्वारा रंगे हाथों पकड़े जाने एवं गिरफ्तार किए जाने पर उसे सोमवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ईओडब्ल्यू जबलपुर की टीम ने रविवार की देर शाम लालबर्रा तहसीलदार के रीडर प्रेमेंद्र हरिनखेड़े को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
निवास पर दी गई दबिश
जानकारी के अनुसार प्रेमेंद्र हरिनखेड़े को उनके निवास पर बाटनिकल कालोनी गर्रा तहसील लालबर्रा के आदेवक अरूण जेठवा से 35 हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया है। अरुण जेेठवा की फैक्ट्री औद्योगिक नगरी गर्रा में स्थित है। इस फैक्ट्री के खसरे से उसके भागीदारों, जो अब अलग हो चुके है। उनके नाम हटाने के लिए अरुण जेठवा द्वारा तहसील कार्यालय में आवेदन दिया गया था। इस मामले में रीडर द्वारा आवेदक से पचास हजार रुपये के रिश्वत की मांग की थी, जो कि चालीस हजार रुपए में तय हुआ था। तय राशि में से रीडर द्वारा पांच हजार रुपये की राशि 15 जून को ले ली गई है। शेष राशि बाद में देना तय हुआ था। इसी दौरान आवेदक द्वारा इस मामले की शिकायत इओडब्ल्यू में कर दी गई। नियत समय अनुसार 19 जून को रिश्वत की शेष राशि पैंतीस हजार रुपये देना तय हुआ था।
निलंबन अवधि में रीडर का मुख्यालय रहेगा वारासिवनी
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर के दल द्वारा 19 जून को तहसीलदार के रीडर प्रेमेंद्र हरिनखेड़े को उनके निवास पर बाटनिकल कालोनी गर्रा तहसील लालबर्रा के आदेवक अरूण जेठवा से 35 हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया है। सोमवार को कलेक्टर डा. कुमार मिश्रा ने निलंबन की कार्रवाई की गई और आरोपी को निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वारासिवनी निर्धारित किया गया है।
आपकी राय