बालाघाट। जवानों ने मार गिराया 31 लाख के ईनामी नक्सली...

पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 1 महिला सहित 3 नक्सली ढेर
बालाघाट। बालाघाट जिला एक आदिवासी जिला होने के साथ- साथ नक्सली जिला भी है जहां पर नक्सली वारदात भी अधिकतर सामने आ रही है। जहां सुरक्षा बलों के जवानों ने जिले की लांजी तहसील अंतर्गत कादला ग्राम में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 03 नक्सली मारे गए। बता दें कि बालाघाट पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के निर्देशन पर यह कार्यवाही की गई और घटना स्थल पर पुलिस आईजी संजय कुमार भी मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में हथियारबंद नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया है। जिसमें एक महिला रामे नक्सली और 02 पुरूष नागेश व मनोज नक्सली है, इस प्रकार कुल 03 नक्सलियों को मार गिराने में पुलिस को सफलता मिली है। मारे गए नक्सलियों पर 31 लाख का ईनाम घोषित बताया जा रहा है।
पहले भी हुई इस स्थान पर घटना
जानकारी के मुताबिक ग्राम कादला का जंगल जो बहेला थाना अंतर्गत वारी मंदिर के समीप ही एक ग्राम है जहां इसके पहले भी नक्सली घटनाएं होने की बात सुत्रों के माध्यम से सामने आ रही है। जिसमें पर्चा फेंके जाने और फायरिंग की घटनाएं शामिल है। नक्सलियों के मारे जाने की इस बड़ी कार्यवाही को लेकर सोमवार की सुबह करीब 3 बजे की घटना बताई जा रही है जिसके बाद से ही सुगबुगाहट तेज थी और इस मुठभेड़ में 03 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है।
सुरक्षा में यह जवान थे तैनात
विभागीय तौर पर मिली जानकारी के अनुसार कादला खराड़ी के जंगल में सुरक्षा को लेकर 26 जवान को हथियार के साथ तैनात थे जिसमें रामप्रसाद शर्मा, सतीश कुमार पाल, नरेश उईके, अशीष शर्मा, लक्ष्मीकान्त शुक्ला, कमलगुर्जर, नागेन्द्र यादव, योगेन्द्र सिंह, सौरभ शर्मा, देवेन्द्र वर्मा, सतीश सेहगल, रमन लामा, गजेन्द्र मर्सकोले, शिवनन्दन सिंह, दिग्विजय सिंह, कैलाश भिलाला, रमेश विश्वकर्मा, सत्यपाल सिंह, विकास पराडकर, राकेश खारीवाल, तवर सिंह, मंगलदीन प्रतापति, पुरूषोत्तम डोहरे, मुनेश कुशवाह, जितेश सचान, कमलनयन यादव यह तैनात बताए गए है।
नक्सलियों पर था ईनाम घोषित
घटना में मिली जानकारी के अनुसार मारे गए तीनों नक्सलियों पर लाखों का ईनाम घोषित था जिसमें डिवीजनल कमेटी के कमांडेट नागेश जिसपर 15 लाख रूपये व दो एरिया कमांडेट मनोज व महिला नक्सली रामे पर 8-8 लाख रूपये का ईनाम बताया है जो इस प्रकार मारे गए तीनों नक्सलियों पर कुल मिलाकर 31 लाख रूपये का ईनाम घोषित बताया गया है।
गृह मंत्री ने दिया घटना पर बयान
मध्यप्रदेश शासन के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का नक्सली घटना पर बयान आया है जिसमें उन्होने कहा है कि महाराष्ट्र सीमा से लगे बालाघाट जिले में नक्लसी घटना हुई है जिसमें तीन नक्सलियों को मार गिराने में जवानों को सफलता हाथ लगी है, जिसमें एक महिला नक्सली व दो पुरूष नक्सली शामिल है जिनपर ईनाम भी घोषित है। वही कहा है कि पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों को सफलता हाथ लगी है।
जवानों को मिलेगा प्रमोशन
वही घटना पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का भी बयान सामने आया है जिसमें उन्होनें कहा है कि पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए है वही इस सफलता को हासिल करने वाले जवानों को प्रमोशन के साथ साथ गेलेन्ट्री अवार्ड से भी समानित किया जायेगा जिससे कि अपनी जान दाव पर लगाकर सुरक्षा करने वाले जवानों को मनोबल बढ़ सकें।
क्षेत्र में बड़ी सुरक्षा
वही सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद से ही पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों की घटना स्थल पर मौजदुगी बताई गई जिनके निर्देश पर पुलिस जवानों के द्वारा क्षेत्र में सुरक्षा बड़ा दी गई और सर्चिंग भी तेज कर दी गई और सभी हरकतों पर पैनी नजर बनाएं हुए है।
इनका कहना है
लांजी क्षेत्र में पुलिस जवानों और हथियार बंद नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमें पुलिस टीम को तीन नक्सली मार गिराने में सफलता हाथ लगी है साथ ही क्षेत्र में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सर्चिंग बड़ी दी गई है साथ ही समय समय पर उच्च अधिकारियों के निर्देश भी मिल रहे और कार्यवाही की जा रही है। घटना स्थल पर उच्च अधिकारी भी उपस्थित है।
विजय डाबर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट
आपकी राय