बालाघाट। विभाग ने की ढाबे में कार्यवाही...

बालाघाट। आगामी पंचायत और नगरीय चुनाव को ध्यान मे रखते हुए आबकारी विभाग द्वारा सतत कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग के अमले ने वृत बैहर पूर्व के ग्राम कचनारी में छापामार कार्यवाही की है।
जिला आबकारी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार उरांव ने बताया कि जिले में मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान व चुनाव प्रेक्षक शरद कुमार श्रोत्रिय से प्राप्त शिकायत के आधार कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस डी सूर्यवंशी के नेतृत्व में ग्राम कचनारी में महेश ठाकरे द्वारा संचालित ढाबा में छापामार कार्यवाही कर देशी/विदेशी मदिरा 2.25 बल्क ली.जब्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 01 प्रकरण पँजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जब्त मदिरा की अनुमानित कीमत लगभग 695 रुपये है। इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश्वर ठाकुर,आबकारी उपनिरीक्षक संदीप श्रीवास, मायावती मरावी व आबकारी आरक्षक उपस्थित रहे। इस प्रकार की कार्यवाही निरन्तर आगे भी जारी रहेगी।
आपकी राय