बालाघाट। ईट मारकर बुजुर्ग को किया घायल...

बालाघाट। कोतवाली थाना अंतर्गत एक मारपीट का मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति को ईट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार घर के सामने मोटरसाइकिल रखने से मना करना एक शख्स को इतना नागवार गुजरा कि उस शख्स ने बुजुर्ग के सर में ईट मारकर उसे घायल कर दिया। जहां ईंट के हमले से लहूलुहान हुए बुजुर्ग को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घायल बुजुर्ग का नाम बैहर चौकी वार्ड नंबर 4 निवासी 60 वर्षीय सुरेश पिता गोदुमल छाबड़ा बताया गया है। जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय बुजुर्ग योगेश छाबड़ा नगरपालिका गेट के सामने हाथ ठेले पर अंडे की दुकान लगाता है। जो बीती रात अपने घर पर था उसके घर के सामने कुछ लोगों ने मोटरसाइकिल पार्क की थी। जिसपर बुजुर्ग चिल्ला रहा था।फिर मोटरसाइकिल सवार युवक ने बुजुर्ग को इट से सर में मार दिया। जिसके बाद घायल अवस्था मे बुजुर्ग को उपचार के लिए जिला चिकिसायल में भर्ती कराया है। उधर बुजुर्ग ने अस्पताल प्रबंधन और वहां के चिकित्सकों पर कार्य में लापरवाही बरतने, उनका उपचार ना करने और पुलिस कम्प्लेट व मेडिकल ना बनवाने का आरोप लगाते हुए अस्पताल प्रबंधन की चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। जहां उन्होंने अस्पताल में उनका कोई उपचार नहीं करने की बात कही है
आपकी राय