बालाघाट। जिले में चलाया जा रहा है मतदाता जागरूकता अभियान...

बालाघाट। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग बालाघाट द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति मनीषा लूम्बा के मागदर्शन में मतदाताओं को जागरूक कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमले द्वारा परियोजना स्तर एवं आंगनवाड़ी केन्द्र स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साईकिल रैली का आयोजन किया गया।
रैली में ग्राम की किशोरी बालिकाएं, महिलाओं, स्व सहायता समूह की महिलाओं विभागीय पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एवं सहायिकाओं द्वारा आम नागरिको को मतदान में बड़-चड़ कर हिस्सा लेने प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में अधिक से अधिक महिला मतदाताओं को मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने हेतु प्रयास किये जा रहे है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गृह भेंट में आम नागरिको को पीले चांवल देकर मतदान दिवस पर मतदान केन्द्रों में पहुंचकर मतदान करने के लिये आंमत्रित किया जा रहा है।
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित वन स्टॉप सेंटर (सखी) के माध्यम से लक्ष्य एकेडमी बालाघाट, नहरू युवा केन्द्र साईकिल रैली मुलना स्टेडियम बालाघाट, वेनगंगा आई.टी.आई. गर्रा, कौशल विकास केन्द्र बालाघाट, अनुभव एकेडमी बालाघाट, शंकर साव पटेल कॉलेज वारासिवनी एवं सार्थक एकेडमी बालाघाट में 2 से 11 जून तक मतदाता जागरूकता अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग बालाघाट के अतंर्गत समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, महिला पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका द्वारा अभियान अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक किये जाने हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
मजदूरों को दिलायी गई मतदान करने की शपथ
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव-2022 के अंतर्गत जिले में मतदाता जागरूकता अभियान में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित एवं जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में 18 जून को ग्राम रेंगाझरी, दुल्हापुर, मेंढरा, गिडोरी, गोहारा, खुर्सीपार, लगमा में मनरेगा के अंतर्गत बनाये जा रहे अमृत सरोवर तालाब में कार्य कर रहे मजदूरों को मतदान के दिन सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करने की शपथ दिलायी गई। मजदूरों को उनके एक-एक वोट का महत्व समझाया गया और बताया गया कि वे मतदान के दिन स्वयं के विवेक से अपनी पसंद के उम्मीदवार के लिए मतदान अवश्य करें।
आपकी राय