बालाघाट। 142 आदिवासी छात्र हुए शामिल...

बालाघाट। आयुक्त जनजाति कार्य विभाग मध्यप्रदेश भोपाल के आदेश अनुसार जिले में संचालित खेल परिसर बैहर में नवीन खिलाड़ी छात्रों की भर्ती प्रक्रिया 17 और 18 जून रखी गई थी। जिसमें जिले एवं के बाहर से कुल 142 जनजाति छात्रों ने भाग लिया। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए संस्था के प्राचार्य आलोक चौरे ने बताया कि चयन प्रक्रिया निरंतर दो दिवस तक चलती रही जिसके तहत छात्रों का फिटनेस टेस्ट लिया गया। जिसमें शटल रन, शिट अप, अप्पर बॉडी बेन्डिंग, रनिंग एवं जंप जैसी प्रक्रियाओं से छात्र को गुजरना पड़ा। जिनके स्कोर का डाटा खेलशिक्षकों द्वारा तैयार किया गया है। तथा उसके आधार पर छात्रों की वरियता सूची तैयार की जाएगी। श्री चौरे ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि चयन सूची का प्रकाशन आगामी 23 जून को किया जाएगा एवं यदि पात्र छात्रों की संख्या आवश्यकता से कम होती है तो पुन: जुलाई माह में पूरक भर्ती की कार्रवाई की जाएगी। प्रवेश चयन समिति के सदस्य कोच रायसिंह कुशराम के नेतृत्व में खेल शिक्षक दिनेश कुमार मेश्राम, श्रीमती लता सोनवाने, श्रीमती जया पटले, श्रीमती जामवती धुर्वे, वेंकट राव ठाकरे, नवजीत सिंह परिहार एवं श्रीमती संगीता मेश्राम के द्वारा चयन प्रक्रिया संपन्न कराई गई।
आपकी राय