बालाघाट। कॉलेज चलों अभियान अंतर्गत दी जा रही जानकारी...

बालाघाट। म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के आधार पर जिले के अंतर्गत आने वाले समस्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत कार्यशाला आयोजित कर कॉलेज में प्रवेश संबंधी तथा अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. एन.एम. कुरैशी ने बताया कि शासकीय उत्कृष्ट उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय बालाघाट तथा विवके ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालाघाट एवं दादाबाड़ी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालाघाट एवं 14.05.2022 को टैगोर मॉटेसरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालाघाट में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश संबंधी जानकारी देने हेतु कार्यशाला आयोजित की गई चारो कार्यशाला में बड़ी संख्या मे छात्र/छात्राओ एवं अभिभावकों तथा विशय शिक्षकों की उपस्थिति रही, चारो कार्यशाला में बताया गया कि म.प्र. शासन द्वारा वर्ष 2021-22 से नई शिक्षा नीति प्रारंभ की गई है। इस सतर्् में भी नई शिक्षा नीति के अंतर्गत प्रवेश दिया जा रहा है। प्रवेश हेतु इच्छुक विद्यार्थी एम.पी. ऑनलाई पोर्टल पर ई-प्रवेश साइट पर प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते है। प्रवेश प्रकिया 17 मई से प्रारंभ हो रही है। विद्यार्थी 17 मई से 31 मई तक ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। विद्यार्थी को दस्तावेज सत्यापन हेतु किसी भी महाविद्यालय में जाने की आवष्यकता नहीं है। यदि किसी कारण आवेदन मे त्रूटि है तब नजदीकी शासकीय महाविद्यालय में त्रूटि सुधार हेतु संपर्क कर सकते है। 06 जून को प्रथम चरण प्रवेश सूची जारी की जायेगी। शासन द्वारा प्रवेश प्रकिया की विस्तृत समय-सारणी जारी कर दी गई है।
कार्यशाला में म.प्र. शासन द्वारा संचालित विभिन्न छात्र हित योजनाओ की जानकारी जैसे मेधावी विद्यार्थी योजना, संबल योजना, पोस्ट मैट्रिक योजना, गावं की बेटी योजना, प्रतिभा किरण, आवास योजना आदि की जानकारी दी गई। इसके अलावा नई शिक्षा नीति के अंतर्गत विशय चयन को लेकर भी मार्गदर्शन दिया गया।
सभी संबंधित 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र, छात्रा तथा उनके अभिभावकों से अपील है कि वे कार्यशाला में उपस्थित होकर लाभान्वित हो, कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोविंद सिरसाटे, नोडल अधिकारीे डॉ. एन.एम. कुरैशी सदस्य, डॉ. योगेश विजयवार, डॉ. तेजेन्द्र सिंह शिव, डॉ. प्रदीप पटेल, प्रो. एल.एस. सोलंकी, प्रो. के.एल. अहिरवार, प्रो. दुर्गेश अगासे एवं के.एल. टेम्भरे एवं महेश सरवरे कम्प्यूटर ऑपरेटर का भी सराहनीय योगदान मिल रहा है।
आपकी राय