बालाघाट। प्रशानिक अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण...

बालाघाट। नगर पालिका के विभिन्न वार्डो में प्रस्तावित निर्माण कार्य, प्रधानमंत्री आवास, सफाई व्यवस्था सहित अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। जिसमें सर्व प्रथम नगर पालिका क्षेत्र की साफ सफाई का निरीक्षण एवं विभिन्न वार्डो के हितग्राहियों से कचरा संग्रहण की जानकारी ली गयी। प्रशासक शर्मा के द्वारा नगर पालिका क्षेत्र के विकास के लिए प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों का स्थल निरीक्षण किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राहियों के द्वारा राशि प्राप्त कर लेने बाद भी आवास कार्य पूर्ण करने के संबंध में जानकारी ली गयी तथा हितग्राहियों को आवस पूर्ण करने निर्देश दिए गए इसी दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस द्वारा हितग्राहियों को जानकारी दी गयी कि आपके द्वारा आवास का कार्य पूर्ण नही करने से अन्य पात्र हितग्राहियों का नवीन आवास स्वीकृत नही हो पा रहे है अत: आप कृपया शीघ्र अति शीघ्र आवास का निर्माण कार्य पूर्ण कर अन्य हितग्राहियों को भी लाभाँवित करने में सहयोग प्रदान करें।
नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 18 मलाजखंड थाना परिसर के सामने एसबीआई चौराहा सौंदर्यीकरण एवं कालेज के पास उद्यान निर्माण हेतु एचसीएल से भूमि की मांग कर विकास कार्य के साथ ही मलाजखंड से बैहर मुख्य मार्ग वार्ड क्रमांक 4 पर स्थित कोशा बड़ी केंद्र के सामने मुख्य मार्ग के किनारे की ओर सूर्य नमस्कार के प्रतिमा स्थापित करने के निर्देश दिए गए जिससे आम नागरिक अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए प्रेणना मिलेगी इस दौरान निकाय के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
आपकी राय