बालाघाट। आज से होगा ग्रीष्मकालीन कराटे प्रशिक्षण शिविर...

बालाघाट। खेलो एवं कल्याण विभाग द्वारा 15 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन विकासखंड कटंगी युवा समन्वयक संतोष पारधी द्वारा शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड कटंगी में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक सहायक प्रशिक्षक विनीत नेवारे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कटंगी चेष्टा शर्मा तथा तिरोड़ी में फुटबाल प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ प्रशिक्षक जितेंद्र अहिरवार जिला खेलो कल्याण विभाग द्वारा खेल विभाग मुन्ना स्टेडियम परिसर बालाघाट में कराटे प्रशिक्षिका माया ठाकरे द्वारा शाम 5 से 7 बजे तक तथा महात्मा गांधी नगर पालिका स्कूल में सहायक प्रशिक्षका साक्षी खैरकर आकांक्षा अहिरवार द्वारा शाम 5 से 7 तक जो खिलाड़ी इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेना चाहता है। वह आकर संपर्क करें कराटे का निशुल्क प्रशिक्षण जिला खेलो कल्याण अधिकारी जमील अहमद के मार्गदर्शन में सभी खिलाडयि़ों को निशुल्क दिया जा रहा है, जिसमें सभी वर्ग के खिलाड़ी छात्र छात्राएं युवा युवतियां शामिल होकर प्रशिक्षण शिविर का लाभ उठा सकतें है।
आपकी राय