बालाघाट। निर्माण कार्य की जांच कराने ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन...

बालाघाट। ग्राम पंचायत भरवेली के ग्रामीणों के द्वारा जिला प्रशासन को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है और मांग कि गई है कि जल्द से जल्द समस्या की ओर ध्यान दिया जाये। वही ज्ञापन के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भरवेली के वार्ड नंबर 1 मॉयल आर.एन.टी स्कूल के सामने बालाघाट बैहर रोड किनारे स्थित शासकीय भूमि जो कि मॉयल अंतर्गत आती है जहां भरवेली पंचायत द्वारा अब वह भूमि पर शासन की अनुदान राशि से जिम, गार्डन निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिस कार्य में मॉयल कार्यालय एवं विभाग से अनुमति भी नहीं ली गई है, ग्राम पंचायत सचिव सेवकराम करोले द्वारा मॉयल लीज में मॉयल की अनुमति लेकर निर्माण कार्य ग्राम पंचायत द्वारा कराए जाने का दोषी मानते हुए मॉयल मैनेजर कार्यालय द्वारा निर्माण कार्य बंद करने कहा गया है। ग्राम पंचायत द्वारा इस कार्य में नियम विरुद्ध लगभग सात लाख का भुगतान सेवक सेवकराम खरोले द्वारा कर दिया गया है, इस प्रकार सचिव सेवकराम खरोले द्वारा नियम विरुद्ध कार्य करते हुए शासन की अनुदान राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है, जिस समस्या को लेकर ग्रामीणों के द्वारा मुख्यालय पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है और मांग कि गई है निर्माण कार्य में जांच कराकर दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति कर कार्यवाही करने की मांग कि गई है।
आपकी राय