बालाघाट। ग्रीष्म कालीन शिविर में हुनर सीख रहे बच्चे...
By BNN Times, 11 May, 2022, 13:10

आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 27 में हो रहा आयोजन
बालाघाट। आंगनवाड़ी केंद्रों से बच्चों को अनौपचारिक शिक्षा, पोषण आहार, योजनाओं की जानकारी लगातार दी जा रही है और अब इन केंद्रों से बच्चों को विभिन्न प्रकार के हुनर भी सिखाए जा रहे है। इसी कड़ी में नगर की आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 27 में वात्सल्य संस्था द्वारा ग्रीष्म कालीन शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बच्चों को दिया, बैग व क्राप्ट बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और ये बच्चे भी अपने-अपने घरों में जाकर नियमित अभ्यास कर सिखाई जा रही कला में पारंगत हो रहे है।प्रशिक्षण के दौरान किशोरी बालिका दाक्षी बांगरे समेत अन्य ने बताया कि ग्रीष्म कालीन शिविर में आंगनवाड़ी केंद्र में आट एंड क्राप्ट, सिलाई व बैग बनाना सिखा है जिसे वे बनाना हमेशा ही जारी रखेगी।
आपकी राय