बालाघाट। संदिग्ध स्थिति में मिला शव, फैली सनसनी...

बालाघाट। स्थानीय बस स्टैंड परिसर में एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से आज 10 मई को सनसनी का माहौल निर्मित हो गया है। इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त राधेलाल पिता रामू खैरगांव जाम निवासी के रुप में की है। जिसके बाद पुलिस ने शव को अस्पताल में ले जाकर डॉक्टर व परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव सौंप दिया है मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
शराब पीने का आदी था युवक
घटना के संबंध में राजू दाहिया सहायक उपनिरीक्षक ने बताया कि मृतक के दोस्त प्रताप सिंह लिल्हारे ने बताया कि राधेलाल शराब पीने का आदि था जिसके तबियत खराब होने पर कल दोपहर उसे पहले लालबर्रा स्वास्थ्य केंद्र फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था उपचार के दौरान वह शाम के समय जबरदस्ती अस्पताल से उठकर बस स्टैंड आ गया, जहां सुबह वह मृत हालत में मिला है। उन्होंने बताया कि प्रथम दुष्टया प्रतीत होता है कि व्यक्ति की मौत सभवत अधिक शराब के सेवन करने से तबियत खराब होने के कारण ही हुई वहीं मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद पता चल पाएगा फिलहाल मर्ग कायम कर बयान दर्ज करने की कार्रवाई की गई है।
आपकी राय