बालाघाट। तेंदुपत्ता तोडऩे गई महिला गंभीर...

बालाघाट। जिले के लामता थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ रही महिला को जंगली सूअर ने धक्का देकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जहां घायल महिला के सिर व नाक में गंभीर चोटें आने पर वन विभाग के पदाधिकारियों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना के संबंध में वन विभाग के पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार घायल महिला छबीलता पति भागचंद उइके उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी ग्राम मुंडीटोला थाना लामता है जो ग्राम के ही समीप वाले जंगल में रविवार की सुबह तेंदूपत्ता तोडऩे ग्राम के अन्य लोगों के साथ में गई हुई थी तभी लगभग 8 से 10 के बीच जंगली सूअर के झुंड वहां से गुजर रहा था जिसमें से एक जंगली सूअर ने महिला को धक्का दे दिया इससे महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई जहां बताया गया है कि महिला के सिर एवं नाक में गंभीर चोटें आई है जिसे स्थानीय जनों के द्वारा लामता अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सकों के द्वारा महिला की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर उसे सोमवार को 108 एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहा महिला का उपचार किया जा रहा है।
वहीं विभागीय तौर पर मिली जानकारी के अनुसार घायल महिला को विभाग के ओर से लगभग 1हजार रुपये की मुआवजा राशि प्रदान की गई है और साथी जब तक अस्पताल में महिला का उपचार चलेगा तब तक रोजाना 500 रूपये के हिसाब से मुआवजा देने का प्रावधान है साथ ही बाहर से जो अन्य दवाइयां खरीद कर लाने पड़ेगी उसका खर्चा भी वन विभाग ही उठाएगा।
आपकी राय