बालाघाट । सागौन के लट्ठे सहित पिकअप वाहन जप्त

बालाघाट । उत्तर वनमंडल सामान्य, वन मंडल के दक्षिण लामता परीक्षेत्र सामान्य में 16 जनवरी को एक मेटाडोर कुम्हारी लामता रेलवे क्रॉसिंग फाटक के पास सागौन के लट्ठे ले जाते पकड़ा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुढ़िया गांव निवासी तीरथ पिता धनीराम दमाहे वाहन क्रमांक mh-18- 3698 में 7 नग सागौन के लट्ठे ले जा रहा था जिसकी सूचना मुखबिर से मिलने पर वन परीक्षेत्र अधिकारी दक्षिण लामता पंकज शर्मा, परिक्षेत्र सहायक राजेश पांडे, परिक्षेत्र सहायक मनीष सिन्हा व वन रक्षक गजेंद्र बिसेन के साथ मौके पर पहुंचकर उक्त वाहन को सागौन के लट्ठे सहित पकड़कर जप्त किया गया।
उक्त वाहन को मध्य प्रदेश व्यापार अभीवहन अधिनियम 1969 की धारा एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 के तहत प्रकरण विवेचना में लिया गया। प्रकरण पी ओ आर नंबर 2559/62 दिनांक 16.01. 2021 के तहत दर्ज किया गया है। बता दें कि जप्त वनोपज की कीमत करीब 80,000 बताई जा रही है ।
आपकी राय