बालाघाट-सिवनी राज्य मार्ग के मरम्मतिकरण कार्य मे ठेकेदार की भर्राशाही

घटिया निर्माण कार्य बनते ही उधडने लगी कंजई बेरियल पुलिया
लालबर्रा। नगर मुख्यालय से 12किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम कंजई बेरियल नाला पर बनी हुई पुलिया जो मरम्मत होने के तुरंत बाद ही उधडऩा शुरू हो गई जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि भ्रष्टाचार कितनी चरम सीमा पर पहुंच चुका है देखने वाली बात यह है कि इस राजमार्ग से शासन के मंत्री उच्च अधिकारियों का आवागमन दिन- प्रतिदिन देखा जा सकता है फिर भी इनके आंखों के सामने भ्रष्टाचार का बोलबाला है जो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के सपने को कहीं ना कहीं धराशाई कर रहा है विदित हो कि इसके पूर्व निर्माणाधीन राजमार्ग मैं बेरियल नाला पुलिया का कार्य शेष रह गया था जिससे राहगीरों कों परेशान होते देखा गया आपको बता दें कि बारिश में उक्त पुलिया मैं अनेकों बार पानी होने की स्थिति में आवागमन बाधित होता है जिस कारण घंटो जाम की स्थिति बन जाती है और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पढ़ता था फिर भी ठेकेदार द्वारा ऐसा घटिया मरम्मतीकरण कार्य कराया जा रहा जो की बनते ही उधडऩा शुरू हो गया है जिससे आने वाले समय में राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जो प्रशासन की लापरवाह कार्यप्रणाली को प्रदर्शित करता है।
कई दुर्घटनाएं हो चुकी घटित
विदित हो कि उक्त पुलिया में पूर्व के वर्षों में कई दुर्घटना घट चुकी है और राहगीरों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा है फिर भी ऐसा घटिया निर्माण कार्य जो बनते ही उधडना शुरू हो गया है जिससे आने वाले समय में दुर्घटना व कोई अप्रिय व अनहोनी घटना की आशंकाओं को दरकिनार नहीं किया जा सकता जो शासन की लचर कार्यप्रणाली को उजागर करता है जो बड़ा सवाल है।
इनका कहना है
निर्माणाधीन पुलिया में बेस कोड हो चुका है डामर का विनिंग कोड अभी बाकी है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा।
दीपक आड़े
बी. ओ. टी
आपकी राय