बैहर - जन्म दिन पर कम्बल और फल किया गया वितरण

- ( ये जरूरत मंद मेरे परिवार के हिस्सा हैं - गणेश खैरवार )
बैहर - प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मिशन न्यू इंडिया नरेंद्र मोदी विचार मंच महाकौशल प्रान्त प्रेस महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष गणेश खैरवार ने अपना जन्म दिन बैहर बस स्टैंड के झुग्गी-झोपड़ी में निवासरत गरीब जरूरत मंद लोगों के साथ मानते हुवे कहा कि ये जरूरत मंद गरीब परिवार मेरे ही परिवार के एक हिस्सा हैं। श्री खैरवार ने कहा कि इनके साथ मुझे जन्म दिन मनाने में बहुत ही आनंद का अनुभव होता है। इनके थोड़ी बहुत जरूरतों को मुझे आज के दिन पूरा करने का स्वभाग्य प्राप्त होता है। गणेश खैरवार को जन्म दिन की बधाई देते हुवे मिशन न्यू इंडिया नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरज ब्रम्हे ने कहा कि बैहर में दिसम्बर-जनवरी के महीने में बहुत ही ठंडी पड़ती है। ऐसे समय मे जरूरत मंदों को जन्म दिन के बहाने कम्बल वितरण करना बहुत ही पुण्य का काम है। इस पुण्य अवसर पर उपस्तिथ होकर हम अपने-आपको गौरान्वित महशुस करते हैं। आदिवासी विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं आदिवासी नेता एफ.एस. कमलेश ने कहा कि गणेश खेरवार के जन्म दिन की अवसर पर जो उन्होंने दिव्यांग व्यक्तियों को कम्बल बैठकर जो खुशियों उन्हें दी गई है। ओ किसी अमृत से कम नही है। साथ ही पत्रकार श्री खेरवार जी के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूति के लिए भर्ती हुई महिलाओ को फल वितरण कर एक नेक काम किया जो सराहनीय है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार चेतराम धानेश्वर, अधिकारी-कर्मचारी मंच के जिलाध्यक्ष जगदीश उइके, बैहर संगठन महामंत्री त्रिलोक सिंह कटरे, नगर अध्यक्ष गजेंद्र सिंह बैश, महिला शाखा की नगर अध्यक्ष श्रीमती मोनिका मर्सकोले, ग्राम अध्यक्ष यशवंत, तहसील उपाध्यक्ष रामेश्वर , बलराम मेरावी आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।
आपकी राय