बालाघाट : पुलिस-नक्सली मुठभेड, एक महिला नक्सली ढेर

बालाघाट पुलिस और खटिया मोचा दलम-दो के नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड
एक महिला नक्सली का शव पुलिस ने किया बरामद
बालाघाट। कान्हा राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र से लगे मालखेडी के जंगल में शुक्रवार की रात करीब साढ़े 11 बजे हुई बालाघाट पुलिस और खटिया मोचा दलम-दो के नक्सलियों के बीच मुठभेड में एक महिला नक्सली का शव पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 6 नवंबर की रात पुलिस को जानकारी मिली थी कि बैहर क्षेत्र में नक्सली गांव के आसपास किसी बडी वारदात को अंजाम देने पहुंचे है। जिसके बाद बालाघाट पुलिस और नक्सलियों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। इस वारदात में लगभग 25 से 30 की संख्या में नक्सली दो अलग-अलग जगह में मोर्चा संभाले हुए थे। जिससे निपटते हुए बालाघाट पुलिस ने एक महिला नक्सली को ढेर कर दिया है।
एक दिन पूर्व मिली थी मुखबिर से सूचना
बताया गया कि बालाघाट जिला की बॉर्डर पर कान्हा नेशनल पार्क, छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा होने से हमेशा जवान वहां पर तैनात रहते है। एक दिन पूर्व ही मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि नक्सली कान्हा नेशनल पार्क की तरफ किसी वारदात को अंजाम देने बड़ी संख्या में पहुंचने वाली है। शुक्रवार की शाम से ही जवानों द्वारा उस क्षेत्र में सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया गया था। तभी रात करीब 11 बजे नक्सली मालखेड़ी के जंगल में आए। जहां पहले उन्होंने पुलिस जवानों को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके चलते पुलिस के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। करीब पौन घंटे चली इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को पुलिस जवान ने मार गिराया। विदित हो कि बालाघाट में आए दिन नक्डसली मूवमेंट की सूचनाएं आती रहतीं हैं। जहां बालाघाट पुलिस हमेशा अलर्ट मूड में रहती है।
इस संबधं में बालाघाट जोन के आईजी केपी वेंकेटश्वर राव ने कहा कि उन्होने नक्सलियों को कहा है कि वे आत्मर्पण कर ले और शासन के नियमों के अनुसार उन्हे रहने और साथ में उन्हे शासकीय नौकरी दिये जाने के लिये भी कोशिश की जायेगी। अन्यथा उन पर कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज देंगे।
आपकी राय