लालबर्रा। शराबी डिप्टी रेंजर ने मचाया उत्पात, विभाग के रेंजर से भी की अभद्रता, पुलिस में हुई शिका

लालबर्रा। बालाघाट के लालबर्रा वन विकास निगम परिक्षेत्र में पदस्थ डिप्टी रेजर दीपचंद वासूदेव का शराब के नशे मे उत्पात मचाने का वीडिय़ों सोसल मीडिय़ा में खूब वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि डिप्टी रेंजर नेश में इतना ज्यादा धूत था कि आसपास के रहवासियों ने जब उसे समझाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी जमकर अभ्रद्र व्यवहार करने लगा। जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा डायल-100 को इसकी सूचना दी गई। डायल-100 द्वारा मौके में पहॅुचकर नशे में धूत डिप्टी रेंजर को समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन नशेड़ी डिप्टी रेंजर उनकी बात भी नही माना और दुव्यवहार करने लगा। जिसकी शिकायत ग्रामीणों और विभाग के अधिकारियों के द्वारा पुलिस थाना लालबर्रा की गई है।
जानकारी के मुताबिक डिप्टी रेजर दीपचंद वासूदेव शराब के नशे में धूत होकर बस स्टेड कंजई मे लोटपोट हो रहा था और लोगों से अभद्रता कर रहा था। जिस पर वहां के ग्रामीणो ने आपत्ति लेते हुये इसकी सूचना डायल 100 को दी। पुलिस की टीम के द्वारा भी उसे समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन शराब डिप्टी रेंजर उनसे भी उलझता रहा। हालांकि वह इतना अधिक शराब पिया था कि पुलिस उसे मुलाहिजा कराने नही ले जा सकी। लालबर्रा थाना प्रभारी रघुनाथ खातरकर ने बताया कि डिप्टी रेजर के खिलाफ इस मामले के अलावा शराब के नशे मे तीन महीने पहले एक्सीडेंट कर गाली गलौज करने का मामला दर्ज है। शराबी डिप्टी रेंजर के द्वारा रेंजर रवि गेडाम ओर डिप्टी रेंजर विजय कुमरे को फोन पर गाली देते हुये जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसकी शिकायत दोनों अधिकारियों के द्वारा पुलिस को की गई है। वहीं इस पुरे मामले की अन्य एक शिकायत क्षेत्र के भी युवक के द्वारा लालबर्रा थाने में दी गई है। अब देखने वाली बात यह होगी कि शिकायत के बाद डिप्टी रेंजर दीपचंद वासूदेव के खिलाफ विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है।
आपकी राय