बालाघाट। गरीब परिवारों को आधे दाम में मिलेगा राशन

वारासिवनी और किरनापुर में प्रारंभ हुआ सुविधा केंद्र
बालाघाट। कोरोना काल जैसी विपरीत परिस्थितियों में न केवल पूरा विश्व बल्कि आज हमारा देश भी बुरी तरह इस आपदा से पीड़ित है। ऐसी स्थिति में देश की अधिकांश आबादी, किसान मजदूर व गरीब परिवारों के सामने रोजी रोटी का गहरा संकट है, ऐसी स्थिति में यदि गरीब परिवारों के दैनिक जीवन में उपयोग होने वाला राशन यदि आधे कीमत में मिलने लगे तो निश्चित रूप से यह उनके लिए बहुत मदद भरा प्रयास होगा। इसी कड़ी में बालाघाट में एक दिवसीय प्रवास पर आए इंडिया जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर सिंह अंजना ने भास्कर न्यूज से चर्चा करते हुए बताया कि भारत जन कल्याण सुविधा योजना एक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना है। जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश पांडे हैं। उन्होंने कहा कि आज के दौर में जब लोग निरंतर कोरोना जैसी वैश्विक आपदा से जूझ रहे हैं। गरीब, किसान मजदूरों-बेरोजगारों के लिए रोजी रोटी की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है और ऐसी स्थिति में बढ़ती महंगाई न केवल आम आदमी बल्कि मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए भी दुखदाई है। ऐसी स्थिति में आम नागरिकों को कम से कम दामों में राशन मिले तो गरीब परिवारों की निश्चित रूप से काफी समस्या हल हो सकती हैं और इसी लक्ष्य और दूरदर्शिता का ध्यान रखते हुए जन कल्याण सुविधा योजना के अंतर्गत बालाघाट जिले की वारासिवनी और किरनापुर तहसील में जन कल्याण सुविधा केंद्रों का शुभारंभ किया गया है।
जनकल्याण सुविधा योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों की मदद कर रहे जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर सिंह अंजना प्रदेश के विभिन्न जिलों में सुविधा केंद्र खुलवा रहे हैं। ताकि गरीब परिवारों को कम कीमत में आसानी से राशन मिल सके और कोरोना में गरीब परिवारों को थोड़ी राहत मिल सके।
आपकी राय