बालाघाट। विद्या बालन अभिनेत्री की फिल्म शेरनी के लिए कलाकारों का बालाघाट में हो रहा चयन

लगभग २ सौ कलाकार दे रहे ऑडिशन
बालाघाट। भोपाल के साथ-साथ प्रदेश के बालाघाट जिले में आगामी अक्टूम्बर माह से फिल्म शेरनी की शुटिंग प्रांरभ हो रही है। जिसके लिये स्थानीय लगभग २ सौ कलाकारों के चयन हेतु ऑडिशन के लिये हर उम्र के लोग पहुंच रहे है। फिल्म शेरनी जिसमें मुख्य अदाकारा विद्या बालन है और फिल्म की शुटिंग अक्टूम्बर माह से लेकर नवंबर माह तक बालाघाट के अलग-अलग लोकेशन में होगी।
प्रदेंश में रंगमंचीय प्रथा के लिये मशहूर बालाघाट के नूतनकला निकेतन सभा$गृह में कलाकारों के बीच भोपाल से आये फिल्म युनिट के २ सदस्य ऑडिशन टेस्ट ले रहे है। जिसमें हर उम्र के कलाकार अपने अभिनय का प्रदर्शन कैमरे के सामने कर रहे है ताकि फिल्म में अभिनय करने का एक मौका उन्हे जरूर मिले। इसके लिये लगभग २ सौ कलाकारों का चयन किया जा रहा है।
इस संबध में नूतनकला निकेतन के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म शेरनी के ऑडिशन टेस्ट देने जिले भर से सैंकड़ों लोग अपना सपना पूरा करने पहुंचे थे। इनमें से कुछ नये कलाकार थे तो कुछ ऐसे भी कलाकार आये थे जो कि पहले माया नगरी मुम्बई में कैरियर बनाने के लिए लंब से प्रयास कर रहे थे लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण वापस बालाघाट आना पड़ा और इस बार वे मौका छोडऩा नही चाहते।
इस संबध में ऑडिशन कलाकार विलास उरकुड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि टीव्ही और रूपहले पर्दे में अभिनय के माध्यम से कैरियर बनाने के लिये देश भर से हजारों लोग मुम्बई पहुंचते है। लेकिन इनमें से कुछ किस्मत वाले ही होते है जिन्हे फिल्मों और टीव्ही में अभिनय के जौहर दिखाने का मौका मिलता है। अब ऐसे में जब मुम्बई के फिल्म डॉयरेक्टर छोटे शहरों में फिल्में बनाने निकले है तो निश्चित तौर पर स्थानीय कलाकार अपनी कला के माध्यम से फिल्मों में जाने का मौका नही छोड़ेगे।
आपकी राय