हरीश राहंगडाले बालाघाट । पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियो ने की युवक की गोली मारकर हत्या...

लांजी क्षेत्र में फिर गोली मारकर युवक की हुई हत्या
बालाघाट। लांजी तहसील के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के नेवरवाही के करीब सतोना और रायली के बीच एक युवक का शव पडा मिला, जिसकी गोली मारकर हत्या की गई है। सूत्रो से प्राप्त जानकारी अनुसार युवक पुजारी टोला का निवासी है जिसकी नक्सलियों के द्वारा पुलिस की मुखबिरी करने के संदेह मे गोली मार कर हत्या की गई है। हालाकि इस मामले में पुलिस अभी कुछ कहने से बच रही है और मामले में जांच पडताल की जाने की बात कह रही है। वही मृतक के शव के पास भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) द्वारा लिखा गया एक पर्चा भी मिला है, जिसमें पुलिस मुखबिरी करने वालो को चेताया गया है और उनसे पुलिस की मुखबीरी छोडने को कहा गया है। यदि वे पुलिस की मुखबीरी नही छोडते तो उन्हे मौत की सजा देने की बात का उल्लेख किया गया है।
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटनाक्रम जिले के लांजी तहसील मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर पूजारीटोला गांव का है जहां से नक्सलियो ने सोनू पिता चैतू टेकाम उम्र 25 वर्ष नामक एक युवक की गोली मारकर हत्या कर शव सडक पर ही फेंक दिया। शव के पास नक्सलियो द्वारा फेंके गये पर्चे में लिखा गया है की पुलिस के लिये मुखबिरी करने वालों का यही अंजाम होगा। उल्लेखनीय है कि पुजारीटोला गांव में पुलिस ने 9-10 जुलाई की दरम्यिानी रात में एक महिला सहित दो नक्सलियो को मार गिराया था। दोनो के उपर 8-8 लाख का ईनाम घोषित था। वही एक वर्ष पूर्व 20 जून को मलॉजखंड दलम के नक्सलियो ने मुखबिरी के शक में ग्राम मुंडा निवासी आत्म-समर्पित नक्सली ब्रजलाल पंद्रे पिता पवन सिंह पंद्रे की भी गोली मारकर हत्या की गई थी। 1992 से ब्रजलाल पन्द्रे संगम सदस्य के रूप में नक्सलियो के संपर्क में रहा तथा वर्ष 1998 से दलम कमाण्डर सूरज टेकाम के नेतृत्व में नक्सली घटनाओं में सक्रिय रहा। ब्रजलाल पन्द्रे ने नक्सलियो से परेशान होकर दिनॉक 10.09.14 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बालाघाट में आत्मसमर्पण किया था।
वही संभावना जताई जा रही है कि पुजारीटोला में हुए इंकाउन्टर पर मुखबीरी का संदेह जताकर सोनू की नक्सलियो द्वारा हत्या कर वारदात को अंजाम दिया गया है। जानकारी यह भी मिली है कि नक्सलियो ने उसे 2 दिन पूर्व रविवार को अपने साथ ले गये थे, जिसकी आज सुबह लाश मिली। इधर मामले में पुलिस अधिक्षक अभिषेक तिवारी का कहना है कि संदिग्ध हालत में युवक का शव बरामद हुआ है जहां शरीर में चोट के निशान है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही गोली लगने के संदर्भ में स्पष्ठ हो पायेगा। वही पुलिस घटना को लेकर उसके परिजनो से सम्पर्क कर जानकारी एकत्रित कर रही है। पुलिस ने इस घटना के पीछे तीन दलम मलाजखंड दलम, टांडा दलम और दर्रेकसा दलम की सक्रियता का संदेह जताया है। वही नक्सली अन्य किसी घटना में कामयाब ना हो इस हेतू पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है साथ ही छ.ग और महाराष्टकृ पुलिस के साथ मिलकर नक्सलियो के खिलाफ ज्वांईट आपरेशन भी लगातार चलाया जा रहा है।
इनका कहना है -
नक्सली इस प्रकार की वारदातो को अंजाम देकर नक्सली विचारधारा से दूर हो रहे ग्रामिणो को प्रताड़ित कर रहे है, ग्रामिणो के मन में भय पैदा कर रहे है। पुलिस अधिक्षक ने ग्रामिणो से अपील की है कि वे किसी भी घटना से भयभीत ना होये और नक्सलियो के मुमेंट की जानकारी पुलिस को देते रहे।
अभिषेक तिवारी
पुलीस अधिक्षक बालाघाट
आपकी राय