आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग्स का टीजर हुआ रिलीज
By BNN Times, 5 July, 2022, 12:10

आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म डार्लिंग्स का टीजर आउट हो चुका है। टीजर में आलिया के साथ शेफाली शाह और रोशन मैथ्यू भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं। पूरे टीजर में आलिया एक मेंढक और बिच्छू की दिलचस्प कहानी सुना रही हैं और बताया कि कैसे एक दरिंदा अपने असली स्वभाव को कभी नहीं छोड़ सकता है। आलिया ने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "डार्लिंग्स यह तो सिर्फ टीज है।" 'डार्लिंग्स' आलिया की पहली थ्रिलर फिल्म होगी और एक्ट्रेस का पहला प्रोडक्शन वेंचर भी है। इस फिल्म को आलिया ने शाहरुख के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।
आपकी राय