सेलूद धान संग्रहण केंद्र के मैदान में लगी आग
By BNN Times, 10 May, 2022, 12:06

भिलाई। सेलूद के धान संग्रहण केंद्र में रविवार को अचानक आग लग गई। केंद्र के मैदान में बिखरे धान और भूसे में आग तेजी से फैल रही थी। सूचना पर नगर सेना की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।घटना में बड़ी हानि नहीं हुई है। रविवार को फायर कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद नगर सेना की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाय। आग पर पूरी तरह से काबू पाने में करीब 12 गाड़ी पानी का इस्तेमाल किया गया। आग लगने का कारण अज्ञात है। लेकिन, यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो स्थिति विकट हो सकती थी।
आपकी राय