इंदौर में तेजाजी नगर में निर्माणाधीन स्कूल की छत गिरी, 10 लोग घायल
By BNN Times, 20 January, 2022, 21:13

इंदौर में तेजाजी नगर उमरीखेड़ा गांव में गुरुवार को सन्मति स्कूल के निर्माण के दौरान छत गिर गई। टीआई आरडी कानवा के मुताबिक निर्माणाधीन पहली मंजिल की ही छत डल रही थी, जो गिर गई। इसमें 10 से 15 मजदूर थे, जो घायल हैं। सभी को इलाज के लिए भेजा गया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
आपकी राय