होशंगाबाद में फिर कोराना का खतरा, 5 नए पॉजिटिव मिले
By BNN Times, 3 March, 2021, 10:30

होशंगाबाद. होशंगाबाद में फिर कोरोना का खतरा हो गया है. जानकारी के मुताबिक, कंचन नगर रसूलिया के 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वे निजी अस्पताल में भर्ती हैं. सिविल सर्जन दिनेश दहलवार ने बताया 5 लोग कंचन नगर से आए हैं. रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टी हुई है. मरीजों ने सिविल सर्जन को लिखकर दिया है कि वे निजी अस्पताल में उपचार कराना चाहते हैं, इसलिए वे यहां से चले गए हैं. बताया जाता है कि अस्पताल प्रबंधन कंचन नगर से दो और लोगों को लेकर आ सकता है. दरअसल कंचन नगर में एक शादी समारोह हुआ था. उसमें ये लोग पॉजिटिव पाए गए.
आपकी राय