जबलपुर में महाकौशल विवि खोलने अध्यादेश जारी
By BNN Times, 20 February, 2021, 19:31
भोपाल।शिवराज सरकार ने जबलपुर में महाकौशल विवि खोलने राज्यपाल के माध्यम से अध्यादेश जारी कर दिया है। इस निजी विवि का संचालन आरएस एजुकेशनल सोसायटी जबलपुर करेगी तथा यह ग्राम अंताखेड़ा चारगांव रोड पोस्ट तिलवारा जिला जबलपुर में संचालित होगा। इसका कार्यक्षेत्र पूरा मप्र रहेगा। यह प्रदेश का चालीसवां निजी विवि होगा।
इधर उन्चालीसवां निजी विवि श्री अरविन्दो यूनिवर्सिटी होगी जिसे श्री अरविन्दो इन्स्टीट्यूट आफ मेडिकल साईंसेस इंदौर संचालित करेगी तथा इसका केम्पस इंदौर-उज्जैन हाईवे पर एमआर-10 रोड, सांवेर जिला इंदौर में रहेगा। इसका कार्यक्षेत्र भी पूरा मप्र रहेगा। इन दोनों निजी विवि को मप्र निजी विवि स्थापना एवं संचालन द्वितीय संशोधन अध्यादेश के जरिये स्वीकृति दी गई है।
आपकी राय