मंत्री अमरजीत भगत ने पालीडीह में निर्माणाधीन छात्रावास भवन का किया निरीक्षण
By BNN Times, 28 November, 2020, 19:00

रायपुर। खाद्य, संस्कृति एवं जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने जशपुर जिले के ग्राम पालीडीह में 46 लाख की लागत से बनाये जा रहे कन्या छात्रावास भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी से कार्य के संबंध में जानकारी ली। निर्माण एजेंसी द्वारा जानकारी दी गई कि 20 बिस्तरों का सर्व सुविधा युक्त छात्रावास भवन का निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर महादेव कावरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
आपकी राय