उज्जैन-इंदौर रोड पर हादसा:

उज्जैन-इंदौर रोड पर हादसा:शादी से फोटोग्राफी कर लौट रहे कार सवार युवक की दुर्घटना में मौत, दो माह पहले हुई थी शादी
ट्रक की टक्कर के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गई।
आगे जा रहे ट्रक ने अचानक लगा दी ब्रेक, पीछे से घुस गई कार
हादसे में कार सवार दो अन्य युवक घायल
उज्जैन-इंदौर रोड स्थित शनि मंदिर के पास शुक्रवार रात सड़क हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई। एक्सीडेंट में कार सवार दो अन्य युवक घायल हो गए। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजह आगे जा रहे ट्रक ड्राइवर द्वारा अचानक ब्रेक लेना बताया जा रहा है। नानाखेड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि रात को इंदौर रोड स्थित एक होटल में शादी समारोह का आयाेजन था। यहां फाेटोग्राफी करने के लिए खिरकिया निवासी जयदीप राजपूत, विदिशा निवासी लक्ष्मीनारायण और हरदा निवासी रामगोपाल आए थे। काम निपटाने के बाद तीनों कार से इंदौर के लिए निकले थे। इंदौर रोड स्थित शनि मंदिर के पास तीनों पहुंचे थे कि सामने जा रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। कार चला रहा जयदीप ने स्टीयरिंग से नियंत्रण खो दिया। कार असंतुलित होकर ट्रक के पीछे से तेज रफ्तार से घुस गई। कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में जयदीप घायल हो गया। घायल अवस्था में तीनाें को स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान जयदीप की मौत हो गई। लक्ष्मीनारायण को मामूली चोट आई। उसे प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। घायलों से पूछताछ के दौरान पता चला कि जयदीप की दो माह पहले ही शादी हुई थी।
आपकी राय