ईरानी डेरा पर भाजपा-कांग्रेस का तेरा-मेरा:

ईरानी डेरा पर भाजपा-कांग्रेस का तेरा-मेरा:विश्वास सारंग ने कहा- पीसी शर्मा झुग्गी माफिया हैं; PC का पलटवार- खुद कमाने वालों के साथ हैं हम, रोजगार छीनना गलत
ईरानी डेरे पर चल रही कार्रवाई को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है।
पीसी शर्मा बोले- लोगों का रोजगार जाएगा तो वह आपराधिक गतिविधियों में ही लिप्त होंगे
रेलवे स्टेशन के पास अवैध कब्जा करके सालों से जमे ईरानी डेरे पर प्रशासन की कार्रवाई के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर समझौता नहीं किया जाएगा। सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंत्री सारंग ने कहा कि पीसी शर्मा इस तरह के गुंडों बदमाशों को संरक्षण दे रहे हैं। ये कार्रवाई कांग्रेस सरकार में पले भ्रष्टाचार के खिलाफ हो रही है। कांग्रेस के पीसी शर्मा झुग्गी माफिया हैं।
पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि ईरानी डेरे पर हुई कार्रवाई बदले की भावना से की गई है। पूर्व मंत्री ने इसे गलत ठहराया। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों का रोजगार खत्म कर बेरोजगार करने में लगी हुई है। लोगों का रोजगार जाएगा तो वह क्रिमिनल एक्टिविटी की तरफ जाएंगे।
सरकार गरीबों को रोजगार तो दे नहीं पा रही है, जो रोज कमाकर परिवार पाल रहे हैं। उनका परिश्रम भी इस सरकार से नहीं देखा जा रहा है। 15 साल तक बीजेपी की सरकार थी तो इन्हें संरक्षण कौन दे रहा है, ये मुझे बताने की जरूरत नहीं है।
12 हजार वर्ग फीट पर है अवैध कब्जा
शनिवार सुबह जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम पुलिस बल के साथ भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 की तरफ ईरानी डेरे का अतिक्रमण हटाने पहुंच गई। सुबह से ही करीब 12 हजार वर्गफीट पर अवैध कब्जे और निर्माण को जेसीबी मशीन से हटा रही है। हालांकि यहां पर दुकानदारों ने खुद ही अपना सामान हटा दिया। डेरे के अंदर से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। मौके पर लोग नारेबाजी कर रहे है। लंच ब्रेक के लिए कार्रवाई रोकी गई है। अभी एक आरा मशीन कारखाने को गिराना है।
आपकी राय