पत्थर को काटने पर निकलने लगता है खून

Pyura Chilensis: दुनियाभर में अद्भुत और अनोखी चीजों का भंडार है. आज हम आपको एक ऐसे पत्थर (Rock) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके टूटने पर टुकड़े नहीं होते बल्कि उसमें से खून (Blood) निकलने लगता है. इस पत्थर के टूटने पर वैसे ही निशान बन जाते हैं जैसे किसी के शरीर (Body) पर चोट के बन जाते हैं और उसमें से खून निकलने लगता है. यही नहीं इन पत्थरों से मीट (Meat) जैसी वस्तु (Things) भी निकली है जिसे लोग मांस के रूप में बाजार (Market) से खरीदकर लाते हैं और मीट की तरह बनाकर खाते हैं.
दरअसल, चिली और पेरू के समुद्री तलों में बड़ी संख्या में ये पत्थर पाए जाते हैं. इन पत्थरों यदि कोई पहली नजर देखें तो उसे यह सामान्य पत्थर की तरह नजर आएगा हैं. इसे पत्थर को पायुरा चिलियांसिस के नाम से जाना जाता है. इस पत्थर को जैसे ही तोड़ा जाता है इस पत्थर से खून बहने लगता है. यह पत्थर चट्टानों से चिपका रहता है और धीरे-धीरे उसका ही हिस्सा बन जाता है. इस पत्थर को पीरियड रॉक के नाम से भी जाना जाता है. इस पत्थर को लेकर चौंकाने वाली बात यह है कि इस पत्थर से केवल खून ही नही निकलता बल्कि मांस भी होता है. ऊपर से सख्त दिखने वाला ये पत्थर अंदर से बेहद नरम और मुलायम होता है.
आपकी राय